महाराजगंज, दिसम्बर 10 -- महराजगंज। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष वंदना त्रिपाठी की अध्यक्षता में संघ के पदाधिकारियों ने केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के आवास पहुंच कर उनके प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। महिला शिक्षक संघ ने 27 जुलाई 2011 के पहले नियुक्ति पा चुके शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग की। जिलाध्यक्ष वंदना त्रिपाठी का कहना है कि नियुक्ति के लिए विज्ञापन में जो नियम नहीं थे उसे बाद में शिक्षकों पर गलत तरीके से थोपने का प्रयास किया जा रहा है। इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और सड़क से सदन तक इसकी लडाई लड़ी जाएगी। इस अवसर पक पारोमिता विश्वास, पूजा शुक्ला, सौम्या रानी, शर्फीन नजर, ऋचा शुक्ला, प्रशंसा सिंह, कनक, वसीम, अनामिका आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...