मोतिहारी, जुलाई 6 -- मधुबन। मधुबन पुलिस ने महिला सहित दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि 92 लीटर विदेशी शराब के साथ मधुबन के कांति देवी व 127 लीटर विदेशी शराब के साथ जोगौलिया खरसाल ग्राम के मनीष सिंह को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि जोगौलिया गांव के मनीष सिंह के मार्केट से 127 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है। मार्केट से बरामद शराब कार्टन व बोरों में रखी गयी थी। इसमें 80 एमएल की 480 पीस फ्रूटी व 750 एमएल की 62 बोतल शराब है। गिरफ्तार दोनों शराब तस्करों को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...