मोतिहारी, जुलाई 22 -- मधुबन। पुलिस ने देसी चुलाई शराब के तस्करों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर एक महिला सहित 3 देसी चुलाई शराब तस्कर व एक नशेबाज को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष संजीव मौआर व एसआई नीति शर्मा ने बताया कि छापेमारी अभियान में कुंदन चौधरी,कन्हाई चौधरी व महिला शराब तस्कर विभा देवी को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी के दौरान एक शराब कारोबारी अशोक चौधरी भागने में सफल रहा। इन सभी शराब कारोबारियों के घरों से 135 लीटर देसी चुलाई शराब,6 गैस सिलेंडर व 1 गैस चूल्हा बरामद किया गया है। वहीं शराब के नशे में हंगामा करने वाले बाजीतपुर ग्राम के अतिबल राम को गिरफ्तार किया गया है। सभी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...