रिषिकेष, मई 31 -- ऋषिकेश की महिलाओं ने शनिवार को सैनिकों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली। क्षेत्र में निकली तिरंगा यात्रा में भारत माता की जय के नारे गूंजे। आवास-विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में क्षेत्र की महिलाओं ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया, जिसका शुभारंभ मेयर शंभू पासवान ने किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आंकतियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों को धर्म पूछकर मारा था। जिसके जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में बने आतंकी अड्डो को ध्वस्त किया और आतंकिस्तान रूपी पाकिस्तान को करारा जबाव दिया था। यह यात्रा देश के जवानों के शौर्य और साहस को दर्शाती है। प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता पर पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है, साथ ही सैनिकों के सम्मान में विद्याभारती य...