अलीगढ़, अगस्त 8 -- अलीगढ़। अखिल भारतीय करणी सेना सेना महिला शक्ति की प्रदेश अध्यक्ष ममता सिंह के नेतृत्व में करणी सेना की पदाधिकारी नेहा तोमर के सुरेन्द्र नगर स्थित आवास पर मित्रता दिवस एवं रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नेहा तोमर ने सभी बहनों के राखी धागे बांधे। पूजा सेंगर, पूनम तोमर, प्रदेश अध्यक्ष महिला शक्ति ममता सिंह, मधुरानी जादौन ने विचार व्यक्त किए। नए सदस्यों में रीमा सिंह, पूजा सिंह और ज्योति शर्मा भी संगठन से जुड़े। स्नेहलता चौहान एवं रेखा सिंह ने राखी के भजन गाए। सभी ने मिलकर डांस भी किया। राधा रानी वैष्णव, रीमा सिंह, रैना तोमर, ज्योति शर्मा, सुगंधि वार्ष्णेय, प्रीति गुप्ता, अनीता ठाकुर उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...