मिर्जापुर, मई 7 -- राजगढ़। थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव में हुई छेड़खानी मामले में पुलिस आरोपियों तथा पीड़ितों को थाने बुलाकर जांच में जुट गई है। क्षेत्र के एक गांव की महिला राजगढ़ थाना में तहरीर देकर बताया कि उसका पति दिव्यांग है। महिला घर में अकेली थी। रविवार की रात पड़ोस का युवक घर में घुसकर महिला के साथ छेड़खानी करने लगा। महिला के शोर मचाने पर युवक घर से फरार हो गया। वहीं दूसरी घटना में एक गांव की युवती मंगलवार की सुबह घर से कुछ दूर दुकान पर समान खरीदकर वापस लौट रही थी। उसी दौरान दूसरे गांव के दो युवक छेड़खानी करने लगे। युवती ने अपने भाई को मौके पर बुलाया तो मनचले युवती के भाई के साथ भी मारपीट करने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...