रामपुर, नवम्बर 13 -- जिले में बुधवार को डेंगू के दो और मामले सामने आए। चमरौआ ब्लाक के दो अलग-अलग गांवों में एक महिला और युवक में डेंगू की पुष्टि हुई है। दोनों की जांच रिपोर्ट बुधवार को जिला अस्पताल से प्राप्त हुई, जिसके बाद संक्रमित व्यक्तियों की निगरानी बढ़ा दी गई है। चमरौआ ब्लाक के गांव लालू नगिया निवासी 32 साल का युवक और इसी ब्लाक के गांव बांसनगली निवासी 45 साल की महिला की डेंगू एलाइजा रिपोर्ट पाजीटिव आई है। इस प्रकार जिले में डेंगू के कुल 30 मामले हो चुके हैं। सीएमओ डा. दीपा सिंह ने बताया कि डेंगू संक्रमितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए विभाग की ओर से प्रभावी ढंग से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि मौसम को देखते हुए लोग पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें और मच्छरों से बचाव करें। आसपास साफ...