सहारनपुर, मई 18 -- बड़गांव। गांव मौरा में झाड़ू लगाने को लेकर दो महिलाओं में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। पीड़ित महिला ने पड़ोसन व उसके बेटे पर मारपीट करने के आरोप लगाए है। गांव मौरा निवासी दीपा पत्नी योगराज शनिवार सुबह अपने चर के सामने गली में झाड़ू लगा रही थी। तभी उसकी पड़ोसन के साथ कहासुनी हो गई। आरोप है कि पड़ोसन ने अपने बेटे के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। पीड़िता ने मामले की थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...