भभुआ, फरवरी 24 -- भभुआ। सदर अस्पताल स्थित एएनएम स्कूल में सोमवार को बिहार पुलिस सप्ताह के तहत महिला एवं बाल सशक्तिकरण को लेकर कार्यशाला आयोजित हुई। पुलिस केंद्र के डीएसपी रामानंद मंडल, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, एसआई अन्नु दुबे, एनएम स्कूल की प्रिंसिपल शिप्रा ने उन्हें जागरूक किया और कहा कि आत्मनिर्भर व आत्मविश्वासी बनने की जरूरत है। यदि कोई समस्या हो तो हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग कर सकती हैं। फोटो 24 फरवरी भभुआ- 14 कैप्शन- सदर अस्पताल के एएनएम स्कूल में सोमवार को बिहार पुलिस सप्ताह पर छात्राओं को जागरूक करते अधिकारी व अन्य। हत्या मामले के आरोपित को किया गिरफ्तार भभुआ। नगर थाने की पुलिस ने भभुआ शहर के वार्ड 15 से हत्या मामले के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आशीष कुमार की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद उसे न्यायालय में प...