कौशाम्बी, अगस्त 9 -- मंझनपुर, संवाददाता। पइंसा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि कोखराज इलाके में रहने वाले युवक ने उसकी 17 साल की बेटी को प्रेम जाल में फंसा लिया था। शुक्रवार को वह बहला-फुसलाकर बेटी को अगवा कर ले गया। खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक व किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, दूसरी ओर सैनी इलाके के व्यक्ति ने बताया कि दो अगस्त को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में रहने वाला वर्ग विशेष का युवक उसकी पत्नी को भगा ले गया। इस प्रकरण में भी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...