बगहा, नवम्बर 3 -- बेतिया। योगापट्टी थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से शादी की नीयत से एक महिला व एक किशोरी का अपहरण कर लिया गया है। घटना 29 अक्टूबर की है। मामले में दोनों के परिजनों ने योगापट्टी थाना में अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई है। सदर एसडीपीओ टू रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। एफआईआर में अपहृत महिला की मां ने बताया है कि उसकी शादीशुदा 18 वर्षीय पुत्री छठ पूजा में मायके आई थी। 29 अक्टूबर को शौच के लिए सरेह में गई। इसी बीच लौरिया थाना क्षेत्र के मिश्र टोला निवासी संदेश कुमार पासवान व उसके पिता अमीरी पासवान ने बहलाफुसला कर शादी की नीयत से उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया। काफी खोजबीन के बाद भी उसके पुत्री का पता नहीं चल सका है। अपह्रत के पिता ने एफआईआर कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...