लखनऊ, जनवरी 31 -- लखनऊ, संवाददाता गोसाईंगंज कोतवाली में महिला व्यापारी ने ई-स्कूटर की डीलरशिप दिलाने का झांसा देकर दो लाख रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया। वहीं, पारा कोतवाली में युवक ने परिचित के खिलाफ दस लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। दो लाख देते हुए मिल जाएगी डीलरशिप गोसाईंगंज सलेमपुर निवासी नन्दनी जायसवाल के मुताबिक ई-स्कूटर की डीलरशिप के लिए महराष्ट्र स्थित सिल्व लाइन पॅावर के कंट्री हेड एसके सिंह से बात हुई। डीलरशिप दिलाने के बदले दो लाख रुपये जमा कराए गए। रुपये मिलने के बद एसके सिंह ने पांच लाख रुपये और देने को कहा। जिसके लिए नन्दनी तैयार नहीं हुए। पहले दिए गए रुपये वापस मांगने पर आरोपित ने गाली गलौज की। उधर, आशियाना औरंगाबाद निवासी हरिओम शर्मा की दोस्ती आलमनगर निवासी सुनील से थी। आरोपित ने नया रेस्टोरेंट खोलने के ...