हल्द्वानी, फरवरी 17 -- हल्द्वानी, संवाददाता। पुराने सोने के बदले नये का अतिरिक्त दाम मांगने पर एक महिला ग्राहक ने महिला व्यापारी की पिटाई कर दी गई। महिला व्यापारी पुलिस के पास पहुंची तो उसे पुलिस ने बैरंग लौटा दिया। सशक्त एकता उद्योग व्यापार मंडल की महिला पदाधिकारियों ने विरोध में थाने का घेराव किया। घेराव के बाद मुखानी पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया है। लालडांठ निवासी एक महिला व्यापारी का कहना है कि उनकी ज्वैलरी की दुकान है। बीती 14 फरवरी को उनकी दुकान में एक महिला आई और पुराने सोने के बदले नया मांगने लगी। जब उन्होंने सोने का अतिरिक्त दाम मांगा तो वह गुस्से से लाल हो गई और मारपीट कर मौके से फरार हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। महिला व्यापारियों का कहना है कि पीड़िता दो बार शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची, लेकिन पुलिस ने कार्...