एटा, नवम्बर 5 -- महिला क्रिकेट टीम के प्रथम बार विश्व कप विजेता बनने पर जिला फुटबाल संघ की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें इसमें क्रिकेट, फुटबॉल आदि खेलों के बालक -बालिका खिलाड़ियों, पदाधिकारीयों एवं प्रधानाचार्य की ओर से प्रतिभाग किया गया। सर्वप्रथम महिला क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम की समस्त खिलाड़ियों के मस्तक पर बालिका खिलाड़ियों द्वारा रोरी टीका लगा मिष्ठान खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। महिला क्रिकेट टीम की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर एआरएम संजीव कुमार ओर से उपस्थित बालक बालिकाओं को अपने खेल के प्रति पूरी ईमानदारी के साथ अभ्यास में लगे रहने का मंत्र दिया गया ताकि आगे भविष्य में वह भी जनपद, मंडल, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। प्रधानाचार्य एमजीएम इंटर कॉलेज मारहरा सुधीर गु...