मुंगेर, जनवरी 25 -- बरियारपुर, निसं.। शनिवार को शाह जुबैर मध्य विद्यालय के परिसर में सरस्वती पूजा के अवसर पर महिला वालीबॉल मैच का आयोजन किया गया। मैच का उदघाटन बरियारपुर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने किया। इस मौके पर मुखिया नंदलाल मंडल आदि मौजूद थे। प्रथम दिन लीग मैच में असम और दरभंगा के बीच खेला गया। इसके अलावा मधुबनी और जलपाई गुड़ी ,बांका और पटना, भागलपुर और रांची, जमुई और नव गछिया,तथा कटिहार और बेगूसराय के बीच खेला गया। जिसमें दरभंगा ने पहल सेट 25- 11 से जीता। फाइनल मैच रविवार को होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...