रुडकी, नवम्बर 17 -- बुग्गावाला पुलिस ने सोमवार को एक महिला वारंटी को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर भगवान सिंह मेहर ने बताया कि एक महिला पत्नी अशोक बेदी निवासी मोती बाजार देहरादून को गिरफ्तार किया गया। जिसे सोमवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। उन्होंने कहा कि वारंटियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...