सहरसा, नवम्बर 4 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। महिला क्रिकेट विश्वकप के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम द्वारा दर्ज की गई ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जहां खुशी की लहर दौड़ गई, वहीं सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल में भी सोमवार को बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाया। रविवार देर रात भारत द्वारा ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार टी-20 महिला विश्वकप अपने नाम करने के बाद सोमवार सुबह स्कूल परिसर में छात्र-छात्राएं झूम उठे। बच्चों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दी और जमकर आतिशबाजी कर भारत माता की जय और भारतीय महिला टीम अमर रहे के नारे लगाए। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद भगत ने कहा कि भारत की बेटियों ने विश्व पटल पर देश का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से हर किसी को प्रेरणा लेनी चाहिए कि ...