लखनऊ, जुलाई 25 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। हाईकोर्ट लखनऊ खंडपीठ परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला अधिवक्ता ने वकालतनामा दाखिल करने के तुरंत बाद पांच पैरासिटामॉल की गोलियां खा लीं। इससे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। आनन फानन अधिवक्ता को लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद तबीयत स्थिर है। घटना की जानकारी मिलते ही साथी अधिवक्ताओं ने उन्हें लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की टीम ने मरीज का इलाज शुरू किया। संस्थान के सीएमएस डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि महिला अधिवक्ता की तबीयत स्थिर है। वह खतरे से बाहर हैं। डॉक्टरों की टीम महिला की सेहत की निगरानी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...