लखनऊ, नवम्बर 12 -- लखनऊ। लखनऊ मंडल की महिला लोको पायलट सहित चार रेल कर्मचारियों को सेफ्टी स्टार ऑफ द मंथ से पुरस्कृत किया गया। उन्हें पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम उदय बोरवणकर ने एजीएम विनोद कुमार शुक्ल एवं प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा की उपस्थिति में संरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर संयुक्त क्रू लॉबी में लोको पायलट समता कुमारी एवं सहायक लोको पायलट अमित कुमार दूबे, नानपारा स्टेशन पर कांटावाला मोहित कुमार शुक्ला और मनकापुर जंक्शन के निकट समपार संख्या-243 सी पर गेटमैन छोटे लाल शर्मा शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...