आजमगढ़, जनवरी 24 -- बूढ़नपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील में तैनात महिला लेखपाल से आरोपी ने फोन पर गालीगलौज की। दूसरे दिन आवास पर पहुंच कर धमकी दी। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। अंबेडकर नगर जनपद के अहिरौली थाना क्षेत्र के भिउरा गांव निवासी श्वेता तिवारी बूढ़नपुर तहसील में लेखपाल हैं। तहसील क्षेत्र के गोपालीपट्टी गांव में उनकी ड्यूटी है। लेखपाल का आरोप है कि गुरुवार की रात करीब पौने नौ बजे गोपालीपट्टी निवासी जैनेंद्र सिंह ने मोबाइल पर लगातार कई बार फोन किया। फोन उठाने पर कहा कि बेटी का कमजोर आय वर्ग का का प्रमाण पत्र बनवाना है। इस पर उन्होंने तहसील में मिलने और रात में फोन न करने के लिए कहा। इस पर जैनेंद्र सिंह गालीगलौज करने लगे। दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे उनके आवास पर पहुंच ...