आगरा, सितम्बर 26 -- जलकल विभाग के लिपिक प्रशांत पोरवाल, रजनीश शर्मा, चरनजीत सिंह सहित नौ कर्मचारियों ने जलकल विभाग के महाप्रबंधक एके राजपूत से शिकायत की है कि विभाग में कार्यरत एक महिला लिपिक ने सेवा अभिलेख, व्यक्तिगत पत्रावली एवं अन्य महत्वपूर्ण गोपनीय अखिलेख चोरी कर उन्हें सार्वजनिक किया है। द्वेष भावना से उन्हें जानबूझकर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है। जबकि सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत किसी भी कर्मचारी की व्यक्तिगत पत्रावली को किसी को दिए जाने का प्रावधान नहीं है। उन्होंने महाप्रबंधक से महिला कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ विस्तृत जांच कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...