मोतिहारी, नवम्बर 15 -- मोतिहारी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह में शामिल होने आई महिला लापता हो गई। मामले में महिला के पति पीपराकोठी थाना क्षेत्र निवासी के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें कहा है कि उसकी पत्नी अपने भाई की शादी में शामिल होने गई थी। 13 नवंबर की सुबह 4 बजे वह लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। थानाध्यक्ष अंबेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...