चम्पावत, जून 11 -- टनकपुर। टनकपुर टैक्सी स्टैंड निवासी एक महिला घर में किसी को जानकारी दिए बगैर कहीं चली गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गायब महिला की सास ने तहरीर में कहा है कि उनकी बहू बीते दो जून दोपहर को बगैर बताए कहीं चली गई। खोजबीन के बाद भी महिला का कोई सुराग नहीं लगा। इधर कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि गंगा देवी की तहरीर पर बीएनएस की धारा 140(3) के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। महिला की खोजबीन की जा रही है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...