सोनभद्र, नवम्बर 3 -- ओबरा। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार ओबरा पीजी कालेज में मिशन शक्ति फेज 5 विशेष अभियान के तहत सोमवार को महिला रोल मॉडल शीर्षक पर एक सगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान वाणिज्य विभाग की मुख्य वक्ता डॉ. संघमित्रा ने कहा कि बालिकाएं स्वयं स्वावलंबी हो और अपनी योग्यता को पहचाने एवं सशक्त होने के लिए उनका शिक्षित होना अति आवश्यक है। इतिहास विभाग के डॉ. संतोष कुमार सैनी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा। वाणिज्य विभाग के डॉ. विकास कुमार ने कहा कि महिला जब सशक्त रहेगी तभी राष्ट्र और समाज का विकास होगा। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल विकास और रोजगार पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विभा पांडेय ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का मतलब महिलाओं को शिक्षित...