कटिहार, नवम्बर 25 -- समेली,एक संवाददाता समेली प्रखंड के मलहरिया में आगामी 27 नवंबर को साइकलिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार द्वारा अस्मिता खेलो इंडिया महिला रोड साइकलिंग सिटी लीग का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिला साइकलिंग एसोसिएशन के सचिव संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार जिले में यह महिला रोड साइकलिंग लीग आयोजित हो रही है। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं कॉलेजों की बालिका खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। उन्होंने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रतियोगिता का उद्देश्य बालिकाओं को खेल के क्षेत्र में बेहतर अवसर प्रदान करना और उन्हें जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने में सहयोग करना है।इस आयोजन को लेकर खिलाड़ियों व स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...