पटना, दिसम्बर 21 -- मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में दो लाख दस हजार रुपये तक आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तय कर दी गई है। अब-तक इस योजना में एक करोड़ 56 लाख महिलाओं को दस-दस हजार की सहायता राशि भेजी गई है। ग्रामीण विकास विभाग ने कहा है कि जीविका से जुड़ी महिलाएं अपने ग्राम संगठन में जाकर इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकती हैं। जविका जो नहीं जुड़ी हैं, उन्हें पहले इसका सदस्य बनाना होगा। इसके लिए संबंधित ग्राम संगठन में उपलब्ध निर्धारित प्रपत्र में महिलाएं आवेदन जमा कर सकती हैं। वहीं, शहरी क्षेत्र में जीविका सदस्य बनने के लिए इसकी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकती हैं। शहरी क्षेत्र की महिलाएं जो जीविका से जुड़ी हुई हैं, वह अपने स्तरीय संगठन या ग्राम संगठन के द्वारा आयोजित विशेष बैठक अथवा नगर निकाय द्वा...