पटना, सितम्बर 11 -- मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में 95 लाख से अधिक जीविका दीदियों ने आवेदन कर दिया है। सात सितंबर से आवेदन लेने की प्रक्रिया चल रही है। वहीं, इस योजना को लेकर लाभुकों से पैसे की मांग करने के मामलों में 43 जीविका कैडरों को बर्खास्त भी कर दिया गया है। इस संबंध में जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि जिलों को निर्देश दिया गया है कि जल्द-से-जल्द जीविका से जुड़ी सभी इच्छुक महिलाओं से आवेदन प्राप्त कर लें। साथ ही इस योजना को लेकर किसी भी तरह की गड़बड़ी करने पर जीविका कैडरों पर सख्त कार्रवाई के भी निर्देश हैं। दूसरी ओर जीविका सदस्य बनने के लिए भी आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं। नगर क्षेत्रों में ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं। शहर की 20 हजार से अधिक महिलाओं के ऑनलाइन आवेदन जीविका सदस्य बनने के लिए प्राप्...