पटना, नवम्बर 29 -- पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि बिहार की 10 लाख महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 10-10 हजार रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता, संवेदनशीलता और जनकल्याणकारी दृष्टिकोण का स्पष्ट प्रमाण है। महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए एक हजार करोड़ रुपये का सीधा हस्तांतरण उनके जीवन में आत्मनिर्भरता और अवसरों के नए अध्याय की शुरुआत करेगा। मुख्यमंत्री द्वारा लिया गया यह निर्णय लाखों महिलाओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाते हुए उनके सपनों को नई उड़ान देगा। मंत्री ने कहा कि यह ऐतिहासिक निर्णय न केवल महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान करेगा, बल्कि उनके सम्मान, स्वावलंबन और सामाजिक प्रगति को भी नई दिशा देगा। सरकार का लक्ष्य सहायता देने के साथ-साथ महिलाओं को सामाजिक-आर्थिक रूप से सशक्...