भभुआ, सितम्बर 26 -- भगवानपुर। प्रखंड में शुक्रवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया गया। प्रखंड जीविका परियोजना के बैनर तले महिलाओं का कार्यक्रम हुआ, जिसमें बीपीएम चंदन कुमार ने बताया कि प्रखंड की 12 हजार महिलाओं का फार्म भरा है। इस योजना से हर महिला के खाता में 10 हजार रुपया डाला जाएगा। देर हो सकती है, पर पैसा मिलेगा। बीजेपी के कमलेश तिवारी सहित काफी महिलाएं मौजूद थीं। ददरा हेल्थ वेलनेस सेंटर का शुभारंभ भगवानपुर। प्रखंड के पढ़ौती पंचायत के मुखिया उषा कुंवर ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की देखरेख में ददरा नवसृजित हेल्थ वेलनेस सेंटर का शुभारंभ किया। सामुदायिक भवन में नवपदस्थापित सीएचओ करन एवं एएनएम सोनी कुमारी द्वारा आए मरीजों की जांच कर दवाएं दी गईं। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक तारकेश्वर उपाध्याय, नोडल पदाधिकारी अ...