साहिबगंज, मई 12 -- कोटालपोखर प्रतिनिधि। गुमानी रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात को अपने दो पुत्र साथ रांची जाने के लिए आई वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने आई बोनीडांगा की संजीदा बीबी का बैग उचक्को ने चुरा लिया है। महिला का दो नम्बर प्लेट फार्म से अज्ञात चोर ने बैग उड़ा लिया है। इस घटना संबंध गुमानी रेलवे स्टेशन तैनात रेल पुलिस कुछ भी बता पाने में असमर्थ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...