हल्द्वानी, अप्रैल 10 -- हल्द्वानी,संवाददाता। पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में आयोजित महिला रामलीला में गुरुवार को रावण-अंगद संवाद से लेकर मेघनाथ वध तक के दृश्यों का मंचन किया गया। मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा, जिला अध्यक्ष विपिन गुप्ता, उद्यमिता परिषद की अध्यक्ष रेनू अधिकारी और कार्यकारिणी सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंचन में राम की भूमिका में मानसी रावत, लक्ष्मण के रूप में लक्षिता जोशी, हनुमान के किरदार में भगवती बिष्ट और अंगद बनीं उर्वशी बोरा ने मंच पर शानदार प्रस्तुति दी। रावण की भूमिका में गीता दरम्वाल, मेघनाथ के रूप में सुमन साह और मंदोदरी के रूप में बिना डसीला ने अपने प्रभावशाली अभिनय से सबको प्रभावित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...