देवघर, अक्टूबर 6 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला के रहस्यमय ढंग से गायब होने की घटना सामने आई है। पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर महिला की तलाश और उचित कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में बताया गया कि बीते शुक्रवार दोपहर को महिला घर से ग्राहक सेवा केन्द्र जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन शाम तक घर वापस नहीं लौटी। खोजबीन के दौरान पता चला कि महिला ने ग्राहक सेवा केन्द्र से पैसे की निकासी की और इसके बाद उसका कोई पता नहीं चल पाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए जसीडीह पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...