बगहा, मई 19 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा माधोगढिया के नेतृत्व में द्वारा सिंदूर यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालकर सिंदूर यात्रा निकाली। जो शहीद स्मारक पार्क से नजर बाग पार्क तक निकाली गई। पश्चिमी चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि देश की सेवा ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर जोरदार प्रहार करके आतंकी हमले का बदला लिया है। पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले पर प्रतिशोध स्वरुप भारत द्वारा 7 मई को पाकिस्तान स्थित आतंकी कैम्प पर किये गये जबरदस्त हमले पर गर्व करने समय है। भारत की सरकार ने एक्शन लेते हुए सेना को खुली छूट थी। इसके बाद भारत की सेना ने करारा प्रहार किया। सिंदूर यात्रा कार्यक्रम में जिला एवं मंडल महिला मोर्चा की सदस्यों के साथ सैकड़ो की ...