रायबरेली, मई 29 -- सरेनी। ब्लॉक सभागार में महिला सशक्तिकरण आजीविका मिशन के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 10 महिला मेटो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सैरापुर की प्रतिभा समूह सखी की देखरेख में राशि जमा कराई गई। रमईपुर कला गांव की प्रियंका, झामपुर की शकुंतला, बहादुर की शिव देवी, हसनापुर की प्रियंका, लखनापुर, की शिवानी धनपालपुर की राजरानी को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...