नई दिल्ली, मई 31 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। वजीराबाद इलाके में महिला मित्र के साथ घूम रहे युवक पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। वजीराबाद के संगम विहार इलाके में रहने वाले 22 वर्षीय फतेह खान ने बताया कि रविवार रात को सूर घाट पुश्ते के पास वह अपनी महिला मित्र रिया ढींगरा के साथ घूम रहा था। तभी तीन युवकों ने उसपर हमला कर दिया। रिया के शोर मचाने पर हमलावर फरार हो गए। घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत में सुधार होने पर गुरुवार को एएसआई सुदेश ने बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...