नोएडा, मई 18 -- आरोपी ने युवक की नाक की हड्डी तोड़ी पहले भी जान से मारने की धमकी दे चुका नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-63 स्थित एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली महिला मित्र के सहकर्मी पर जानलेवा हमला किया गया। आरोपी ने युवक के नाक की हड्डी तोड़ दी। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-63 थाना पुलिस ने केस दर्ज किया। सेक्टर-58 स्थित गांव बिशनपुरा निवासी शनिपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर-63 के एक ब्लॉक स्थित एक कंपनी में मार्केटिंग का काम करते हैं। उनके साथ एक युवती भी काम करती है। पीड़ित ने बताया कि युवती का दोस्त राकेश कुमार ग्रेटर नोएडा के परी चौक स्थित एक पीजी में रहता है। आरोप है कि 16 मई की शाम सेक्टर-63 क्षेत्र में होंडा के शोरूम के सामने आरोपी ने उनके साथ गाली-गलौज की। विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान शिकायतकर्ता की नाक की हड्...