सिमडेगा, जून 14 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। ठेठईटांगर पुलिस ने एक महिला मानव तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने बिनिता केरकेटटा नामक महिला को गिरफ्तार किया है। बिनिता पर कुड़पानी गांव निवासी अलबर्ट केरकेटटा ने मानव तस्करी का आरोप लगाया था। अलबर्ट ने पुलिस को बताया था कि बिनिता उसकी बेटी को बहला फुसलाकर दिल्ली ले गई थी और वहां उसे दलालो के हाथ बेच दी थी। अलबर्ट के आवेदन पर पुलिस ने कांड संख्या 02/24 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की थी। इसी क्रम में शनिवार को पुलिस ने आरोपी बिनिता केरकेटटा को गिरफ्तार किया। इधर बताया गया कि पुलिस पीड़ित बच्ची की बरामदगी के लिए प्रयास कर रही है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...