सराईकेला, अक्टूबर 12 -- सरायकेला, संवाददाता। सरायकेला के महिला महाविद्यालय में शनिवार को आरडी सेल की ओर से शोध पद्धति विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य रूप से महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. स्पार्कलिन देई उपस्थित थीं। सेमिनार को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि शोध पद्धति एक संरचित और वैज्ञानिक दृष्टिकोण है, जिसका उपयोग शोध प्रश्नों के उत्तर देने या परिकल्पनाओं का परीक्षण करने के लिए मात्रात्मक या गुणात्मक डाटा एकत्र करने,उसका विश्लेषण करने और उसकी व्याख्या करने के लिए किया जाता है। उन्होंने छात्राओं को शोध के प्राथमिक एवं द्वितीयक श्रोत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शोध पद्धति के लिए दोनों श्रोतों का होना आवश्यक है। प्राथमिक श्रोत के रूप में सर्वे,केस स्टडी,साक्षात्कार एवं प्रयोग का विषय तथा द्वितीय श्रोत के...