हल्द्वानी, जून 5 -- हल्द्वानी। महिला महाविद्यालय हल्द्वानी में विश्व पर्यावरण दिवस और गंगा दशहरा के अवसर पर नमामि गंगे इकाई, ईको क्लब, एनएसएस, एनसीसी, रेंजर, रेड क्रॉस और एंटी ड्रग सेल के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता अभियान, पौधारोपण और रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। प्रभारी प्राचार्य प्रो. एके श्रीवास्तव ने परिसर में पौधारोपण कर स्वच्छता की शपथ दिलाई और पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया। छात्राओं ने गंगा दशहरा पर रचनात्मक द्वार पत्र बनाए। डॉ. रितुराज पंत, डॉ. शरद चंद्र मिश्रा, डॉ. रेखा जोशी, डॉ. विद्या कुमारी, डॉ. चंद्र प्रकाश सहित आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...