छपरा, दिसम्बर 12 -- छपरा ,हमारे संवाददाता । जिले के छपरा सदर अस्पताल में महिला मरीज की सुविधा को लेकर कॉल्पोस्कोप मशीन व पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन की सुविधा शुरू हो गई है। मुजफ्फरपुर से आई टीम ने कुछ दिनों पहले सदर अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉ सुचिंद्रा व अन्य महिला चिकित्सकों को ट्रेनिंग दी है। सदर अस्पताल की ए ग्रेड नर्स प्रतिभा यादव, प्रसूति विभाग के काउंसलर अभय कुमार दास व अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी सहयोग कर रहे हैं। मशीन में माइक्रोस्कोप की तरह गर्भाशय ग्रीवा की सूक्ष्तम जांच होती है, ताकि डॉक्टर असामान्य कोशिकाओं, संक्रमण, या कैंसर के शुरुआती लक्षणों जैसे सर्वाइकल डिस्प्लेसिया या उससे जुड़े बदलाव का पता लगा सकें और ज़रूरत पड़ने पर बायोप्सी कर सकें। यह मुख्य रूप से महिलाओं में सर्वाइकल से जुड़े रोगों की स्कैनिंग और इलाज के लिए उपयोग होती ...