सहारनपुर, सितम्बर 21 -- महाराजा अग्रसैन महिला मंडल समिति द्वारा महाराजा अग्रसैन जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान मंडल की महिलाओं ने 5100 रुपये की राशि पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए दान की। एसडीएम कोर्ट के निकट वर्षा अग्रवाल के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में महाराजा अग्रसैन के चित्र पर माला अर्पण संगठन की संस्थापिका रचना कंसल व दीप प्रज्वलित योगिता गर्ग और मिन्नी मंगल ने संयुक्त रुप से किया। इस दौरान मंडल की महिलाओं ने पंजाब बाढ़ पीडितों के लिए 5100 रुपये की धन राशि दान करते हुए सभी लोगों से पंजाब बाढ़ पीडितों की मदद के लिए आगे आने की अपील की गई। इस दौरान सुमन सिंघल, अरुणा अग्रवाल, तरु गर्ग, अर्पणा अग्रवाल, चित्रा सिंघल, रीटा अग्रवाल, पूजा बंसल, साधना बंसल, पूनम सिंघल, अर्चना तायल, शैली सिंघल, सुनीता कंसल और शिप्रा सिंघल आदि मौजूद रहीं। ...