मुरादाबाद, मई 13 -- सागर सराय स्थित शिव मंदिर में महिला मंडल ने आज बड़े मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ किया। इसका आरंभ श्रीराम की पूजा-अर्चना ने किया गया। महिलाओं ने संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया। संयोजिका बेदवाला गुप्ता ने बताया ज्येष्ठ माह में पांच मगलवार पड़ना अति शुभ माना जाता है। काफी समय बाद इस माह में पांच मगलवार हैं। इनमें भगवान हनुमान जी की आराधना शुभ फलदायक होती है। सुदंरकांड में चंदा, नीलम, कमला, कमलेश, पूनम, संतोष शर्मा, यशोदा, बीना छाबड़ा, आशा, सुमन, संतोष राजपूत, ममता कश्यप, सुषमा रस्तोगी, मधुरी भटनागर, मनोरमा गुप्ता, गुड़िया भटनागर, अनीता गुप्ता आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...