आरा, अगस्त 28 -- आरा, एक संवाददाता। भारतीय भारोत्तोलन संघ व बिहार भारोत्तोलक संघ की ओर से संयुक्त रूप से खेलो इंडिया अस्मिता महिला भारोत्तोलन लीग प्रतियोगिता गोपालगंज मे 31 अगस्त को होने वाली है। भोजपुर जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव मुकेश कुमार ने बताया उक्त प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। भोजपुर की टीम अच्छी और मजबूत है और टीम से काफी उम्मीदें हैं। भोजपुर जिला टीम राष्ट्रीय खिलाड़ी नंदनी कुमारी जो संदेश की रहने वाली है। नंदनी के नेतृत्व में टीम गोपालगंज में होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेगी। टीम में दल प्रबंधक सह प्रशिक्षक जयशंकर प्रसाद गुप्ता होंगे। संघ के अध्यक्ष डॉ विजय गुप्ता, समाज सेवी अजय कुमार सिंह, अभय पांडे, शैलेश कुमार, अंजली कुमारी ने टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी। संघ के ...