हाथरस, दिसम्बर 12 -- मुरसान। थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक महिला ने अपने ही देवर पर मारपीट का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस से देवरा के खिलाफ शिकायत की है पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुरसान क्षेत्र के गांव रामगढ़ की रहने वाली रितु ने बताया के उसका देवर आए दिन शराब पीकर उसे गाली गलौज करता है। और विरोध करने पर आए दिन मारपीट करता है। आज सुबह रितु अपने घर पर काम कर रही थी। तभी उसका देव शराब के लिए पैसे मांगने घर पर पहुंच गया। जब महिला ने पैसे देने से मना कर दिया तो इसी बात को लेकर महिला का अधिकार आग बबूला हो गया ।और महिला के साथ मारपीट कर दी। महिला अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ मिलकर कोतवाली मुरसान में पहुंची और पुलिस से उसने शिकायत की है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। ------- जमीनी रंजिश में हुई मारपीट दो घायल मुरसान। थाना क्...