बदायूं, मई 26 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। 21 मई की शाम उझानी के कुड़ा नरसिंहपुर गांव में मेंथा आयल फैक्ट्री में आग लगने के बाद लापता हुए मुजरिया थाना क्षेत्र के बिचौला गांव के रहने वाले मजदूर मुनेंद्र का छह दिन बाद कोई पता नहीं चला है। जिससे परेशान होकर मुनेंद्र के परिवार के लोग कलेक्ट पहुंचे और धरने पर बैठे। इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व वैभव ने मुनेंद्र के परिवार वालों की फरियाद सुनी और उन्हें आश्वासन दिया कि आज प्रशासन की टीम फैक्ट्री पहुंचकर मुनेंद्र की तलाश कराएगी। डीएम से मिलने मुनेंद्र की पत्नी रेखा ने कहा कि आज छह दिन हो गए उसका पति नहीं मिला है, वह जब तक नहीं जाएगी जब तक उसके पति के बारे में फैक्ट्री मालिक और जिला प्रशासन नहीं बताएंगे। रेखा ने कहा कि उसे कोई सरकारी मदद नहीं चाहिए, किसी तरह का मुआवजा नहीं चाहिए, उसे चाहिए तो सिर्...