गिरडीह, अप्रैल 27 -- सरिया, प्रतिनिधि। शनिवार को धनबाद गया ईएमयू पैसेंजर एवं धनबाद सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस की महिला बोगी में यात्रा करना 19 सवारियों को महंगा पड़ा। हज़ारीबाग़ रोड स्टेशन आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान इन लोगों को धर दबोचा। इंस्पेक्टर बिश्वनाथ कुमार ने बताया कि इन दोनों ट्रेनों से कुल 19 लोगों पर दंडात्मक करवाई की गई। रेल न्यायालय द्वारा तय 2500 रुपए जुर्माना अदा करने के बाद सभी को छोड़ दिया गया। बताया कि प्रतिदिन किसी न किसी ट्रेन में औचक चेकिंग की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...