प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 3 -- फोटो 27 प्रतापगढ़। लायंस क्लब गौरव के पदाधिकारियों की ओर से गुरुवार को जिला कारगार की महिला बैरक में वाटर कूलर की स्थापना कराई गई। उद्घाटन करते हुए क्लब के पूर्व मडलाध्यक्ष एवं पूर्व मल्टीपल कौंसिल सेक्रेटरी लायन सतीश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि वाटर कूलर लाइंस क्लब गौरव, शक्ति एवं अवध की ओर से डीसीजी ग्रांट से लगवाया गया है। बता दें कि बीते दिनों राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान नें कारागार का निरीक्षण किया था और महिला बंदियों की जरूरत देखकर उन्होंने वॉटर कूलर स्थापित कराने का आश्वासन दिया था। जेल अधीक्षक ऋषभ द्विवेदी, जेलर अजय कुमार सिंह ने लायंस क्लब के सेवा कार्यों की सराहना की। इस दौरान डॉ. पीयूषकांत शर्मा, सन्तोष भगवन, डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव, आशुतोष त्रिपाठी, अमोलक सिंह, संतोष पांडेय, अरविन्...