बस्ती, दिसम्बर 13 -- बस्ती। छावनी थानाक्षेत्र में बैंक से रुपया निकाल कर जा रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बीएलओ से बाइक सवार तीन बदमाशों ने 48000 रुपये, मंगलसूत्र, मोबाइल रखे बैग की छिनैती कर लिया। घटना प्रतापपुर से गुंडाकुंवर मार्ग जाने वाले रास्ते पर हुई। बीएलओ छावनी स्थित पीएनबी बैंक की शाखा से रुपये निकलकर बाइक से घर वापस जा रही थी। छावनी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। क्षेत्र के पैकोलिया निवासी कुसुमलता सिंह पत्नी बमबहादुर सिंह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। वह रुपये निकालने के लिए पीएनबी छावनी गांव के ही संदीप और उसकी मां शांति देवी संग गई थीं। बैंक से 47000 रुपये निकल कर पर्स में रखकर वापस जाने लगीं। घर जाते समय प्रतापपुर-गुंडाकुंवर गांव के पास पीछे से आए बाइक सवार तीन युवकों ने बाइक में ठोकर मार दिया। जिससे सभी लोग बाइक से गिर गए। बाइ...