बिजनौर, मई 30 -- पति से मायके जाने को कह कर गई दो बच्चों की मां घर में रखे सोने चांदी के आभूषण व हजारों रुपए की नकदी लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई है। मोहल्ला खुराड़ा निवासी सतपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी पत्नी मायके जाने की बात कह कर ससुराल से गई थी, लेकिन मायके नहीं पहुंची। पीड़ित का कहना है कि उसका किसी व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था, अक्सर उससे फोन पर बात किया करती थी। कई बार उसे समझाया भी गया। आरोप है कि उसकी पत्नी घर में रखे सोने चांदी के आभूषण सहित 80 हजार रुपये व दोनों बच्चों को साथ ले गई। उधर थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार ने मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...