हरदोई, जून 16 -- बेहटा गोकुल। ग्राम सैदपुर थाना में एक महिला का संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे पर शव लटकता मिला। मृतका के पिता ने पति और देवर पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। पांच दिन पहले ही पंचायत के बाद बेटी को विदा करके ले गए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम अटवा निवासी दयाशंकर का विवाह करीब 20 साल पहले ग्राम सैदपुर थाना बेहटा गोकुल निवासी गंगा देवी से हुआ था। मृतका के पिता रामौतार ने बताया कि शादी के कुछ साल बाद जब कोई बच्चा नहीं हुआ तो पति दयाशंकर और देवर बबलू मारपीट करने लगे। करीब दो महीने पहले इन लोगों ने मारपीट कर बेटी को घर से भगा दिया था। तब से वह मायके में रह रही थी। 10 जून को ससुराल वालों ने पंचायत कर सुलह समझौता किया और बेटी को बिदा करा ले गए। सोमवार की सुबह सात बजे ससुराल से फोन पर आ...